माँ एक बच्चे के लिये पहली गुरु होती है। माँ अपने बच्चों के जीवन का सबसे अच्छा मागर्दर्शक होती हैं।और माँ आपने जो ज्ञान और संस्कार दिए हैं वो हम कभी भी नही भूलेंगे । माँ शब्द को बयान नही किया जा सकता ,इसे सिर्फ अनुभव कर सकते हैं ।
भगवान हर जगह नहीं रहेते है इसलिए भगवान ने सोचा की क्यों न एक ऐसा इंसान बनाया जाये जो हरपल अपने बच्चों का ध्यान रखे और उनकी देखभाल करे ,तभी भगवान को माँ का ख्याल आया और भगवान ने इस धरती पर माँ को जनम दिया ।
भगवान हर जगह नहीं रहेते है इसलिए भगवान ने सोचा की क्यों न एक ऐसा इंसान बनाया जाये जो हरपल अपने बच्चों का ध्यान रखे और उनकी देखभाल करे ,तभी भगवान को माँ का ख्याल आया और भगवान ने इस धरती पर माँ को जनम दिया ।
No comments:
Post a Comment