मेरी जीवन की बातों में तू है।रात में मेरे ख्वाबो में तू है।झिलमिलाती हुई तेरी पलकेंमौज से यू मुझे देखती हैं।तेरे मन की व्यथा को मैं जानूजो हर पल सिर्फ मुझे सोचती है।मिल जाये हम तुम यू ही कही परदिल को इतनी सी एक आरजू हैमेरे जीवन की बातों में तू हैमेरी जीवन की बातों में तू है।रात में मेरे ख्वाबो में तू है।तेरे मेरे मिलन की कथा तोसबको पता चल गया हैसोचता था मैं ख्वाबो में जिसकोआज हसकर वो मुझे मिल गया है।दिल की बातों को तुम सुन रही होजो कर रहा तुझसे गुफ़्तगू हैमेरे जीवन की बातों में तू हैमेरी जीवन की बातों में तू है।रात में मेरे ख्वाबो में तू है।खूब बरसात के बाद देखोकितना प्यारा ये दिन खिल गया हैतेरे चेहरे की चमक कह रही हैतेरा साजन तुझे मिल गया है।दिल ये कहता है मेरा हमदमदिल की हसरत बस तू ही तू हैमेरे जीवन की बातों में तू हैमेरी जीवन की बातों में तू है।रात में मेरे ख्वाबो में तू है।-मोतीराम
Search This Blog
Sunday, September 29, 2019
मेरी जीवन की बातों में तू है
Sunday, September 15, 2019
मेरी ममतामयी माँ
तेरी आँचल के छांव में रहना मुझे अच्छा लगता है।
वो मखमली रजाई और ए सी की हवा अच्छी नही लगती मुझे|
माँ मुझे हमेशा तेरी गोद मे सोना अच्छा लगता है।।
तेरी वो बचपन की लोरी और तेरा फटकार माँ,
वो डंडे की मार फिर ममता भारी दुलार माँ,
वो खाना खाले वाली जिद ,
घर पहुचने पर तेरी वो पहली दीद ,
आज तो मैं बड़ा हो गया माँ और तुम कहती हो बच्चा लगता है।।
माँ मुझे हमेशा तेरी गोद मे सोना अच्छा लगता है।।
स्कूल के बैग में तुम किताबें ढूढ के रखती हो,
मैं कैसा रहूंगा क्या करूँगा मुझसे ज्यादा तूम सोचती हो,
आज दूर हूं तुमसे तो भी तुम सोच री होगी,
मुझे पता है माँ तुम हर रोज मेरा राह देख रही होगी ।।
मैं देख लिया जमाने की प्यार माँ मुझे तेरा प्यार सच्चा लगता है
माँ मुझे हमेशा तेरी गोद मे सोना अच्छा लगता है।।
लब से बिना कुछ बोले तुम सब कुछ समझ जाती हो।
थोड़ी सी चोट लगने पर तुम घबराकर दौड़ आती हो।
मन मे चिंता दिल मे भय आकर माथा चुम गले लग जाती हो।
जीवन मे हर रोज हर समय अपनी ममता का अंश दे जाती हो।
और मैं क्या बताऊँ मुझे अपनी ममतामयी माँ की प्यार करने का हर अंदाज सच्चा लगता है।।
माँ मुझे हमेशा तेरी गोद मे सोना अच्छा लगता है।।
माँ वो सब पैसे ख़र्च हो गए जो ,
जो घर से आया तो पापा ने दिये थे।
जिंदगी के मुश्किलों में काम आए वो पैसे,
जो चुपके से तुमने मेरे जेब मे रख दिये थे।
माँ यहाँ सब कुछ है फिर भी हमेशा घर जाने की इच्छा लगता है
माँ मुझे हमेशा तेरी गोद मे सोना अच्छा लगता है।।
मोतीराम साहू
9131308002
Tuesday, September 10, 2019
अहसास -: मोहब्बत की
अहसास -: मोहब्बत की
मेरी कलम से लिखा हुआ प्यार तेरे लिए है
मेरी दिल से की गई हर पुकार तेरे लिए हैतुझे कैसे यकीन दिलाऊ कैसे भरोशा हो तुझे
मेरी इस जिंदगी की पूरी संसार तेरे लिए है।।
बिठा कर चाँद आसमाँ में आईने से देखना है मुझे
कितना बदल गया कितना सच्चाई है देखना है मुझे
वो रूप तेरी ख्वाब तेरी जिस पर रहती नजर मेरी
आखिर इतनी खूबसूरत आईना तुम हो तो देखना है मुझे ।।
मुझमे तेरा वजूद आज भी है
तेरा ख्वाब नही तू खुद आज भी है
मेरी रूह तक पहचानती है तुम्हे,
तू मेरी सांसो में मौजूद आज भी है।।
ये हवा का स्पर्श तेरी याद दिलाती है
ये शोर ये शन्नटा तेरी याद दिलाती है
महज कुछ शब्दों में बया करू तो कैसे
ये जिस्म ये रूह तेरी याद दिलाती है।।
मोतीराम साहू
9131308002
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
बिलासपुर लोकसभा सीट का इतिहास बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है। मौजूदा सांसद लखन लाल साहू से पहले यह सीट दिलीप सिंह ज...
-
युवावस्था जिंदगी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवस्था होता है । इस अवस्था का हर युवक वर्ग ,केवल देश की शक्ति ही नहीं, बल्कि...
-
बाबूजी लड़कपन की वो बात पुरानी , सुनो आज बतलाता हूं। मेरे जो बाबूजी हैं उनकी कुछ बात पुरानी सुनाता हूं। बचपन मे ...
-
माँ तेरी पनाह में रहना मुझे अच्छा लगता है। तेरी आँचल के छांव में रहना मुझे अच्छा लगता है। वो मखमली रजाई और ए सी की हवा अच्छी नही लगत...
-
वो शाम वाली मुलाकात फिर से करनी है हा हमे तुमसे बात फिर से करनी है जिन बूंदों में तुम साथ मेरे रहो हा वही बरसात फिर से करनी है।। ...
-
मेरी जीवन की बातों में तू है। रात में मेरे ख्वाबो में तू है। झिलमिलाती हुई तेरी पलकें मौज से यू मुझे देखती...
-
अहसास -: मोहब्बत की मेरी कलम से लिखा हुआ प्यार तेरे लिए है मेरी दिल से की गई हर पुकार तेरे लिए है तुझे कैसे यकीन दिलाऊ कैसे भरोशा हो...
-
हार गया मन मेरा आज फिर से एक बार टूट गया स्वप्न मेरा आज फिर से एक बार पुकार रहा दिल तुम्हे आज फिर से एक बार गा रहा दिल मेरा आज फिर से ...
-
शुरुआत थी सफर की और ये ऑंख उस पर आई थी। किसी और से बाते करते जिसने मेरी चैन चुराई थी। दिल तो किया पास जाकर उससे दोस्ती कर लूं,लेकिन, इससे प...
-
आज पूरा हिंदुस्तान रो रहा है आंसू से धरा भिंगो रहा है सबका मन विक्षुब्ध हो रहा है शांत मन मे ज्वाला धधक रहा है विक्षुब्ध हूँ इन सन्न...
खुशियों की सौगात
फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...