Search This Blog

Sunday, September 29, 2019

मेरी जीवन की बातों में तू है



  मेरी जीवन की बातों में तू है।
    रात में मेरे ख्वाबो में तू है।

    झिलमिलाती हुई तेरी पलकें
    मौज से यू मुझे देखती हैं।
    तेरे मन की व्यथा को मैं जानू
   जो हर पल सिर्फ मुझे सोचती है।

मिल जाये हम तुम यू ही कही पर
दिल को इतनी सी एक आरजू है
मेरे जीवन की बातों में तू है

मेरी जीवन की बातों में तू है।
रात में मेरे ख्वाबो में तू है।

तेरे मेरे मिलन की कथा तो 
सबको पता चल गया है 
सोचता था मैं ख्वाबो में जिसको
आज हसकर वो मुझे मिल गया है।

दिल की बातों को तुम सुन रही हो
जो कर रहा तुझसे गुफ़्तगू है 
मेरे जीवन की बातों में तू है

मेरी जीवन की बातों में तू है।
रात में मेरे ख्वाबो में तू है।

खूब बरसात के बाद देखो
कितना प्यारा ये दिन खिल गया है 
तेरे चेहरे की चमक कह रही है
तेरा साजन तुझे मिल गया है।

दिल ये कहता है मेरा हमदम 
दिल की हसरत बस  तू ही तू है
मेरे जीवन की बातों में तू है 

मेरी जीवन की बातों में तू है।
रात में मेरे ख्वाबो में तू है।

          -मोतीराम


5 comments:

Unknown said...

Ati sunder Bhai

Unknown said...

शानदार

Unknown said...

Nyc Nyc bhai

राजेश कुमार said...

बहुत खूब सूरत भाई।

मोतीराम (युवा लेखक ) said...

आप सभी का हृदय से धन्यवाद

खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...