जब भी तुम खुद को तन्हा पाओगे,
आस पास मुझे हर लम्हा पाओगे।
दिल की बातें मुझसे कहना चाहोगे ,
पास आकर सदा साथ रहना चाहोगे।
मेरी बातें जब भी तुमको याद आएगी,
हल्की मुस्कान के साथ मिलने की फरियाद लाएगी।
तेरी मुस्कुराहटों के पीछे का गम हम जानते हैं,
इसलिए खुदा से बढ़कर तुझे हम मानते हैं।
ये रिश्ता तेरा मेरा हर रिश्ते से बड़ा है,
लोग सिर्फ यह कहते हैं, हम मानते हैं।
मेरी मोहब्बत की अहसासों में सिर्फ तुम रहती हो,
दूर ना जाना कभी पास आकर कानों में कहती हो।
साथ रहूंगा हमेशा तुम्हारे यह वादा रहा,
जीवन पथ में साथ देने का गर तुम्हारा इरादा रहा।।
~मोतीराम💝