Search This Blog

Tuesday, June 18, 2019

दिल की पुकार



हार गया मन मेरा आज फिर से एक बार
टूट गया स्वप्न मेरा आज फिर से एक बार
पुकार रहा दिल तुम्हे आज फिर से एक बार
गा रहा दिल मेरा आज फिर से एक बार

बुला रहा है मीत तेरा आ फिर से एक बार
लग गले मुस्कुरा दे आज फिर से एक बार

जो तुम गई तो रैन गया जीवन का सुख चैन गया
हर पल आंसू रोते हैं वो निंदियो वाली नैन गया

जीवन की संगिनी हो तुम और मेरा अभिमान भी तुम
सुख दुख की साथी हो तुम ओर मेरा पहचान भी तुम

हम तो तूझमे ही रहते हैं तुझमे जागते सोते हैं
तुम साथ रहो तो हँसते हैं जो दूर रहो तो रोते हैं

आशाओं की दुनिया मे हम जब भी ऐसे गुम हो जाते हैं
छोड़ जाए पूरी दुनिया पर तुमको साथ मे पाते हैं



✍मोतीराम
motiramsahu100@gmail.com

Monday, June 17, 2019

तू हार कर जीतेगा




तू संघर्ष कर आगे बढ़ तो सही
तू मार कर जीतेगा
तू प्रेरणा के दीप जला तो सही
तू हार कर जीतेगा
तू अपनी इरादों में जान डाल तो सही
तू इंतिज़ार कर जीतेगा
तू अपनी हिंम्मत को पहचान तो सही
तू दहाड़ कर जीतेगा
तू अपनी जुबां पर एतबार कर तो सही
तू पुकार जर जीतेगा


हिम्मत की कसौटी को पुकार तो सही
तू हर मुकाम पर जीतेगा
भावनाओ में अपनी कोमलता ला तो सही
तू हर इंसान को जीतेगा
अपने आप को पहले पहचान तो सही
तू हार कर जीतेगा
हथौड़ा अपनी पत्थर पर मार तो सही
तू हर वार पर जीतेगा
तू दहाड़ कर जीतेगा
तू पुकार कर जीतेगा
तू हार कर जीतेगा।।



          ✍ मोतीराम 
            (युवा लेखक)
           


Wednesday, June 12, 2019

मुलाकात फिर से करनी है




वो शाम वाली मुलाकात फिर से करनी है
हा हमे तुमसे बात फिर से करनी है
जिन बूंदों में तुम साथ मेरे रहो
हा वही बरसात फिर से करनी है।।

ख्वाब तो आते है हर रात में
जब तुम साथ रहो वो रात फिर से करनी है।

बहुत हो गई दोस्ती हमारी अब
मोहब्बत वाली जज़्बात फिर से करनी है।

वो कोल्डड्रिंक का बहाना
वो रूठना मानना तुम्हारे साथ फिर से करनी है।

किबातो वाली दोस्ती और शरारत वाली मस्ती
साथ तुम्हारे वो हालात फिर से करनी है।

तुम्हारे साथ वो बात वो मुलाकात, वो शुरुआत
फिर से करनी है।
हा हमे तुम से बात फिर से करनी है।।
वो शाम वाली मुलाकात फिर से करनी है।।

मोतीराम







खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...