Search This Blog

Monday, June 17, 2019

तू हार कर जीतेगा




तू संघर्ष कर आगे बढ़ तो सही
तू मार कर जीतेगा
तू प्रेरणा के दीप जला तो सही
तू हार कर जीतेगा
तू अपनी इरादों में जान डाल तो सही
तू इंतिज़ार कर जीतेगा
तू अपनी हिंम्मत को पहचान तो सही
तू दहाड़ कर जीतेगा
तू अपनी जुबां पर एतबार कर तो सही
तू पुकार जर जीतेगा


हिम्मत की कसौटी को पुकार तो सही
तू हर मुकाम पर जीतेगा
भावनाओ में अपनी कोमलता ला तो सही
तू हर इंसान को जीतेगा
अपने आप को पहले पहचान तो सही
तू हार कर जीतेगा
हथौड़ा अपनी पत्थर पर मार तो सही
तू हर वार पर जीतेगा
तू दहाड़ कर जीतेगा
तू पुकार कर जीतेगा
तू हार कर जीतेगा।।



          ✍ मोतीराम 
            (युवा लेखक)
           


खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...