यु तो हर तरफ तुम इंतजार में आ गए
दिल मे हाथ रखते ही ऐतबार में आ गए
यु तो हमेश बसे रहते हो दिल मे मेरे
सुबह उठके देखा तो सारे अखबार में आ गए ।।
उदाश है मन फिर भी है तुम्हे पुकारता ये दिल
बेताब है मिलने को बहुत फिर भी मिल ना पाता ये दिल
करता लाख कोसीसे तेरे पास जाने की मगर
जिंदगी की लाख मुश्किले और फिर बहल जाता ये दिल।।
तुम्हे पाने की हसरत हम दिन रात करते हैं।
तुमसे ख्वाबो में ही अपनी हम हर बात करते हैं।
सिर्फ यादों में भला बताओ कैसे जीऊंगा मैं।
तुम अक्स हो मेरा हा चलो मुलाकात करते हैं ।।
No comments:
Post a Comment