Search This Blog

Tuesday, February 26, 2019

सिर्फ तुम



यु तो हर तरफ तुम इंतजार में आ गए
दिल मे हाथ रखते ही ऐतबार में आ गए
यु तो हमेश बसे रहते हो दिल मे मेरे
सुबह उठके देखा तो सारे अखबार में आ गए ।।


उदाश है मन फिर भी है तुम्हे पुकारता ये दिल
बेताब है मिलने को बहुत फिर भी मिल ना पाता ये दिल
करता लाख कोसीसे तेरे पास जाने की मगर
जिंदगी की लाख मुश्किले और फिर बहल जाता ये दिल।।



तुम्हे पाने की हसरत हम दिन रात करते हैं।
तुमसे ख्वाबो में ही अपनी हम हर बात करते हैं।
सिर्फ यादों में भला बताओ कैसे जीऊंगा मैं।
तुम अक्स हो मेरा हा चलो मुलाकात करते हैं ।।


     

No comments:

खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...