जब भी तेरी यादों की दस्तक इस दिल मे आ जाती है
एक खुशनुमा अहसास के साथ दिल को गुदगुदा जाती है
तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा मुझको बड़ा सताती है
यादों की इस दहलीज में मेरा नादान दिल हार सी जाती है।।
तब तेरा संदेशा लेकर ये हवाएं मेरे पास चली आती है।
तेरे दिल की मुझसे मिलने की तड़प ये हवाएं बतलाती है।।
इससे पहले की मैं अपने इस दिल को कुछ समझाऊँ
मेरा नादान सा दिल तेरी यादों की भंवर में डूब जाती है।।
यादों की गहराई में तेरी बाते और मुलाकाते बड़ा सताती है
तुझसे मिलने की कश्मकश में दिल बेचैन होती चली जाती है।।
जब भी तेरी यादों की दस्तक इस दिल मे आ जाती है
एक खुशनुमा अहसास के साथ दिल को गुदगुदा जाती है
✍
~स्वरचित~
2 comments:
👌👌👌👌💐💐💐💐
बहुत खूब
Post a Comment