Search This Blog

Wednesday, March 6, 2019

पटवारी की तैयारी कैसे करें?

पटवारी चयन परीक्षा का प्रारूप

बहुचर्चित परीक्षा पटवारी चयन परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 5 विषयों का पेपर होता हैं जो इस प्रकार हैं |


  • Hindi (हिन्दी)
  • English (अंग्रेजी)
  • Mathematics (गणित)
  • Computer (कंप्यूटर)
  • General Knowledge & current affairs (सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी)
उपरोक्त पांचों विषयों के कुल 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछें जाते हैं जो कि आपको 1घंटा एवं 30 मिनट में हल करना होते हैं |

पटवारी चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम/Syllabus

ये हैं पटवारी चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य गणित व सामान्य अभिरुचि
  • सामान्य हिन्दी
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज
  • कम्प्यूटर विज्ञान
  • पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

Patwari ki taiyari kaise karen

जैसा कि आपने ऊपर देखा कि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम इतना ज्यादा कठिन भी नहीं हैं | अगर आपके पास किसी कोचिंग/क्लास जाने का समय नहीं हैं या किसी अन्य कारण से आप वहां जाकर तैयारी नहीं कर सकते तो भी आप बिना कोचिंग जाये भी तैयारी कर सकते हैं |
हिन्दी एवं अंग्रेजी के लिए आपको व्याकरण/ग्रामर का अध्यन करना होगा | अगर आप हिन्दी माध्यम के छात्र हैं तो थोडा मेहनत इंग्लिश में करना होगी जिसमे आप सबसे ज्यादा प्रेक्टिस यदि पेरेग्रफ को पढ़ कर उसके जवाब देने की करें तो बेहतर होगा |
सामान्य गणित व सामान्य अभिरुचि में सफल होने के लिए आपको प्रेक्टिस की जरुरत होती यदि आप 2 से 25 या 30 तक के पहाड़े याद कर सकते हैं तो फिर आपको इस पेपर को करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा | इसके आलावा सामान्य गणित के सवाल जैसे प्रतिशत आदि की तैयारी करें |
कंप्यूटर एवं करंट अफेयर्स के लिए आपको इन्टरनेट एवं कंप्यूटर पर काफी मटेरियल मिल जायेगा आप इसके लिए गूगल सर्च करके पता कर सकते हैं एवं न्यूज़ एवं समाचार पत्रों को भी पढ़ना ना भूलें |

तो ये कुछ सामान्य जानकारी थी जिसको ध्यान में रख कर यदि आप तैयारी करेंगे तो जरुर सफल होंगे | हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं| 
https://rashrta.blogspot.com/2019/02/blog-post_26.html

No comments:

खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...