Search This Blog

Tuesday, February 26, 2019

सिर्फ तुम



यु तो हर तरफ तुम इंतजार में आ गए
दिल मे हाथ रखते ही ऐतबार में आ गए
यु तो हमेश बसे रहते हो दिल मे मेरे
सुबह उठके देखा तो सारे अखबार में आ गए ।।


उदाश है मन फिर भी है तुम्हे पुकारता ये दिल
बेताब है मिलने को बहुत फिर भी मिल ना पाता ये दिल
करता लाख कोसीसे तेरे पास जाने की मगर
जिंदगी की लाख मुश्किले और फिर बहल जाता ये दिल।।



तुम्हे पाने की हसरत हम दिन रात करते हैं।
तुमसे ख्वाबो में ही अपनी हम हर बात करते हैं।
सिर्फ यादों में भला बताओ कैसे जीऊंगा मैं।
तुम अक्स हो मेरा हा चलो मुलाकात करते हैं ।।


     

Monday, February 25, 2019

यादों की दस्तक



जब भी तेरी यादों की दस्तक इस दिल मे आ जाती है
एक खुशनुमा अहसास के साथ दिल को गुदगुदा जाती है
तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा मुझको बड़ा सताती है
यादों की इस दहलीज में मेरा नादान दिल हार सी जाती है।।

तब तेरा संदेशा लेकर ये हवाएं मेरे पास चली आती है।
तेरे दिल की मुझसे मिलने की तड़प ये हवाएं बतलाती है।।

इससे पहले की मैं अपने इस दिल को कुछ समझाऊँ
मेरा नादान सा दिल तेरी यादों की भंवर में डूब जाती है।।

यादों की गहराई में तेरी बाते और मुलाकाते बड़ा सताती है
तुझसे मिलने की कश्मकश में दिल बेचैन होती चली जाती है।।

जब भी तेरी यादों की दस्तक इस दिल मे आ जाती है
एक खुशनुमा अहसास के साथ दिल को गुदगुदा जाती है


~स्वरचित~

Friday, February 22, 2019

लालसा


एक तेरे पास जाने की
तेरी बातो में समाने की
तुझमे गुम हो जाने की
बस तेरा हो जाने की

तेरी यादों में कही खो जाने की
तेरी भावनाओ में बह जाने की
तुमसे प्यार मुक्कममल कराने की
और सदा तेरी बाहों में कैद हो जाने की

तेरे संग प्यार की गहराइयों में समा जाने की
जिस ओर तू जाए संग तेरे उस ओर जाने की
सपनो की दुनिया से निकलकर हकीकत हो जाने की
तेरे आने के इंतजार के सारी उम्र तेरी यादों में बिताने की


✍ स्वरचित

Thursday, February 21, 2019

शहादत

आज पूरा हिंदुस्तान रो रहा है
आंसू से धरा भिंगो रहा है
सबका मन विक्षुब्ध हो रहा है
शांत मन मे ज्वाला धधक रहा है



विक्षुब्ध हूँ इन सन्नाटो से
जो देश पे गिरा फर्राटे से
बंदूक गोलियों से एक बार मे मरते हैं दुश्मन
घर मे घुस के मारो इनको तमाचों से।

 ✍ मोतीराम

वीर सैनिक

लड़ रहा जवान देखो बचने इस धारा को
कण कण है अर्पित जिसका इस धरा को
हो रहे शहीद देखो आज माँ के लाडले
रक्त देकर चुका रहा है कर्ज अपना उस धरा को


मोतीराम✍

खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...