एक तेरे पास जाने की
तेरी बातो में समाने की
तुझमे गुम हो जाने की
बस तेरा हो जाने की
तेरी यादों में कही खो जाने की
तेरी भावनाओ में बह जाने की
तुमसे प्यार मुक्कममल कराने की
और सदा तेरी बाहों में कैद हो जाने की
तेरे संग प्यार की गहराइयों में समा जाने की
जिस ओर तू जाए संग तेरे उस ओर जाने की
सपनो की दुनिया से निकलकर हकीकत हो जाने की
तेरे आने के इंतजार के सारी उम्र तेरी यादों में बिताने की
✍ स्वरचित
2 comments:
अत्यंत मनमोहक कृति
अति सुंदर रचना
Post a Comment