Search This Blog

Friday, February 22, 2019

लालसा


एक तेरे पास जाने की
तेरी बातो में समाने की
तुझमे गुम हो जाने की
बस तेरा हो जाने की

तेरी यादों में कही खो जाने की
तेरी भावनाओ में बह जाने की
तुमसे प्यार मुक्कममल कराने की
और सदा तेरी बाहों में कैद हो जाने की

तेरे संग प्यार की गहराइयों में समा जाने की
जिस ओर तू जाए संग तेरे उस ओर जाने की
सपनो की दुनिया से निकलकर हकीकत हो जाने की
तेरे आने के इंतजार के सारी उम्र तेरी यादों में बिताने की


✍ स्वरचित

2 comments:

Kripendra tiwari said...

अत्यंत मनमोहक कृति

Unknown said...

अति सुंदर रचना

खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...