Search This Blog

Monday, February 25, 2019

यादों की दस्तक



जब भी तेरी यादों की दस्तक इस दिल मे आ जाती है
एक खुशनुमा अहसास के साथ दिल को गुदगुदा जाती है
तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा मुझको बड़ा सताती है
यादों की इस दहलीज में मेरा नादान दिल हार सी जाती है।।

तब तेरा संदेशा लेकर ये हवाएं मेरे पास चली आती है।
तेरे दिल की मुझसे मिलने की तड़प ये हवाएं बतलाती है।।

इससे पहले की मैं अपने इस दिल को कुछ समझाऊँ
मेरा नादान सा दिल तेरी यादों की भंवर में डूब जाती है।।

यादों की गहराई में तेरी बाते और मुलाकाते बड़ा सताती है
तुझसे मिलने की कश्मकश में दिल बेचैन होती चली जाती है।।

जब भी तेरी यादों की दस्तक इस दिल मे आ जाती है
एक खुशनुमा अहसास के साथ दिल को गुदगुदा जाती है


~स्वरचित~

2 comments:

Kripendra tiwari said...

👌👌👌👌💐💐💐💐

Web knowledge said...

बहुत खूब

खुशियों की सौगात

  फूल कोई तुम्हे भी मिल जाएगा  सब्र थोड़ा करो वह खिल जाएगा  राह में उनसे हसकर मिलो तो जरा, जख्म दिल के सभी सील जाएगा। तुमको पा लेना बस तो मु...